नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कल : ललित क्रांतिकारी

Font Size

गुरुग्राम: आज़ाद हिंद संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कटारिया ने यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 23 जनवरी को पूरे देश में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी गुरुग्राम के मनोहर नगर में इस उपलक्ष्य में “सांस्कृतिक देशभक्ति” कार्यक्रम का आयोजन “आज़ाद हिन्द संघ ” ( राष्ट्रीय क्रांतिकारी युवा संगठन ) द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंघला, सोहना के विधायक संजय सिंह होंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद उपस्थित होंगी। इसके अलावा कई निगम पार्षद और आरडब्लूए प्रधान भी मौजूद होंगे। 

युवा नेता व आज़ाद हिन्द संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित क्रांतिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को अपने सेनानियों की गाथा और उनके त्याग व बलिदान के इतिहास और वीर जवानों के संघर्षो के बारे में बताना है। इससे आज की युवा पीढ़ी इनकी जीवनी से कुछ सीख सकें  और देश के लिए कुछ करने का जज़्बा स्वयं में पैदा कर सकें तो इस आयोजन की सार्थकता होगी।

प्रेस वार्ता में उनका कहना था कि देश के लिए शहीद हुए कुछ वीर जवानों को सरकार की तरफ से आज भी कोई सम्मान नहीं मिला है। हमारा संघ इस सम्मान को दिलाने के लिए सरकार को कई बार पत्र के माध्यम से मांग क्र चुकी है. उनके नाम भी भजे गए हैं. श्री कटारिया ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए जवानों की जीवनी को कक्षा 8 के पाठ्यक्रम में भी शामिल करना चाहिए। इससे बच्चों को देश प्रेम की प्रेरणा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि हमारा संघ हर साल देश के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों को याद करता है. समय समय पर ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं ।

प्रेसवार्ता के आरम्भ में संघ के नवीन शर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। परन्तु कांग्रेस ने अपना नाम दे दिया। उन्होंने कहा कि इनका संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा। इन्होने तब अपनी पढ़ाई से देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया जब देश आज़ादी के लिए संघर्ष कर रहा था। ऐसे क्रांतिकारी को याद कर हमारी आँखे आज भी नम हो जाती हैं। इनके कई नारे आज भी  छोटे से बड़े की जुबां पर रहते हैं । “तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” इसके अलावा ‘करो या मरो ‘ दिल्ली चलो ‘ इनके द्वारा दिए ऐसे कई नारों से आज भी हमारे रग रग में जोश भर आते हैं। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ दोपहर 12 बजे से स्थान 166/25, नवजीवन अस्पताल गली नं. 3, मनोहर नगर, गुरुग्राम में होगा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति नाटक, नृत्य,संगीत, खेलकूद अन्य कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन आज़ाद हिन्द संघ द्वारा किया जाएगा जिसके आयोजक कर्ता ललित क्रांतिकारी,  नवीन शर्मा और  अशोक सैनी होंगे।

You cannot copy content of this page