नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश के शिक्षकों के साथ डिजिटल संवाद किया. उन्होंने शिक्षकों की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बच्चों को अच्छी तरह संभाला और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की. इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनवरी और फरवरी में कोई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा कराने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा। उन्होंने भारत जैसे विशाल देश में जहाँ एक हजार विश्वविद्यालय, 15 से 16 लाख स्कूल, 1 करोड़ 10 लाख शिक्षक और लगभग 33 करोड़ छात्र व छात्राएं हों वहाँ इस भीषण काल में भी शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना अपने आप मेंएक चुनौती है.
उन्होंने शिक्षकों से संवाद में कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा नहीं करवाने की मांग की थी. इसलिए अभी या निर्णय लिया गया है कि जनवरी और फरवरी में कोई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसको लेकर विचार विमर्श चल रह है. इस पर बाद में घोषणा की जायेगी.