गुरूग्राम, 23 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसके लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। जिला में इच्छुक व्यक्ति आवेदन करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग गुरूग्राम के विकास सदन स्थित कार्यालय में 30 दिसंबर 2020 सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग गुरूग्राम की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनैना ने बताया कि पुरस्कार के तहत आवेदन के लिए लड़कियों की अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। लड़कियों के लिए बनाई गई श्रेणियों में खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक क्षेत्र, मीडिया एंड लिटरेचर, बहादुरी, दिव्यांग बच्चों द्वारा शिक्षा, सांस्कृतिक , सामाजिक, मीडिया तथा बहादुरी आदि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य शामिल हंै। इसी प्रकार, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन्स की लड़कियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को भी शामिल किया गया हैं। चयनित लड़कियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे लड़कियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्याें के लिए भी अलग-अलग श्रेणियां आंबटित की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्पाॅट पेंटिंग के लिए लड़कियों की आयु अनुसार चार श्रेणियां- 4 वर्ष से 6 वर्ष, 6 वर्ष से 10 वर्ष, 10 वर्ष से 14 वर्ष, 14 वर्ष से 18 वर्ष आदि बनाई गई हैं। इसी प्रकार, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन्स की लड़कियों के लिए दो श्रेणी ‘ए‘ व ‘बी‘ बनाई गई हैं। ‘ए‘ श्रेणी में स्पाॅट पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग अनुसार 3 श्रेणी- 6 वर्ष से 10 वर्ष,10 वर्ष से 14 वर्ष तथा 14 वर्ष से 18 वर्ष बनाई गई हैं। ‘बी‘ श्रेणी में नृत्य प्रतियोगिता के तहत आयु वर्ग अनुसार 3 श्रेणी- 6 वर्ष से 10 वर्ष, 10 वर्ष से 14 वर्ष तथा 14 वर्ष से 18 वर्ष तक की बनाई गई हैं।
योग्य उम्मीदवार फार्म प्राप्ति तथा अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग गुरूग्राम के विकास सदन, प्रथम तल स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर- 0124-2331148 पर भी संपर्क किया जा सकता है।