Font Size
जयपुर, 24 नवम्बर। मुख्य सचिव निरजंन आर्य ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के संविधान की प्रस्तावना के पठन के दौरान सभी विभागों को शामिल होने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा है कि अधिकारियों के साथ- साथ विभागों, संस्थाओं, स्वायत्त संस्थाओं, संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं स्वायत्त शासन संस्थाओं के सभी कार्यालयकर्मी भी इस दिवस को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ें।
श्री आर्य ने यह भी निर्देशित किया है कि विभागों द्वारा संविधान के मूल्यों और मौलिक सिद्वान्तों के संबंध में कोई वार्ता या सेमीनार का आयोजन कराया जाए, साथ ही इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जावे।