मुजफ्फरपुर : स्कूल भवन बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये के घपले के आरोपित हेडमास्टरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मीनापुर, सिवाईपट्टी और गायघाट थाने के सात अलग-अलग विद्यालयों के हेडमास्टरों की गिरफ्तारी का आदेश वरीय डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने जारी किया है। बेल ले चुके एक हेडमास्टर पर चार्जशीट का आदेश दिया गया है।
पुलिस जांच में स्कूल भवन निर्माण के नाम पर हुए घपले की परत खुल रही है। हेडमास्टरों ने आवंटन होते ही भवन निर्माण शुरू कराए बगैर पूरी राशि एकाउंट से निकाल ली। इसमें शिक्षा अधिकारियों की पोल भी खुल रही है।डीएसपी पूर्वी ने घपले के आरोपित मीनापुर प्रखंड के चकजमाल उमवि के हेडमास्टर संजय कुमार, उमवि. वासुदेव छपरा के हेडमास्टर आशुतोष कुमार, इसी विद्यालय के पूर्व प्रभारी सुनील कुमार, प्रावि. डुमरिया ढाब के हेडमास्टर विश्वनाथ रजक, गायघाट के उमवि. चांदपुरा व मवि. पुरानन्कार के हेडमास्टर संजीव कुमार और सिवाईपट्टी थाने के प्रावि. हरसेर दलितबस्ती के जितेंद्र कुमार यादव की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
इसके अलावा गबन के आरोप में बेल ले चुके गायघाट के प्रावि. नाजिरपुर के हेडमास्टर मो. जफर पर चार्जशीट दायर करने का आदेश दिया है। आठों स्कूल में भवन निर्माण के नाम पर हुए 69 लाख की गबन की गई। जो सूद समेत 94.16 लाख रुपये बनती है। इसकी वसूली हेडमास्टरों से करने का आदेश है।