देश में कोरोना वायरस के 19,459 नए मामले, कुल आंकड़ा साढ़े पांच लाख के पास पहुंचा

Font Size

नई दिल्ली, 29जून एएनएस। भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 380 लोगों की जान गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या सोमवार सुबह 5,48,318 पहुंच गई।


स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, अभी तक 3,21,723 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 2,10,120 लोग देश में कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,475 हो गया है। 


पिछले एक दिन में 1,70,560 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जबकि उससे एक दिन पहले यह संख्या 231095 थी। यदि, रविवार को छोड़ दिया जाए तो पिछले कई दिनों से कोरोना की जांच में देशभर में तेजी आई है। पहले की तुलना में अब अधिक कोरोना की जांच कराई जा रही हैं।

You cannot copy content of this page