मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, मार्च तक मुफ्त जियो

Font Size

सभी यूजर्स और नए ग्राहक भी लाभ के हकदार 

 

नई दिल्ली: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर गुरुवार को एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। जैसी कि लोग उम्मीद लगा रहे थे जियो ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2017 तक जियो की सर्विस पूरी तरह फ्री मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा और सभी यूजर्स और नए ग्राहक 31 मार्च 2017 सभी सुविधाओं के साथ इंटरनेट बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर पाएंगे. नये जियो उपयोगकर्ताओं को चार दिसंबर से 31 मार्च तक डाटा, वॉयस, वीडियो मुफ्त मिलेगा। रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा 5.20 करोड़ ग्राहकों के लिये निशुल्क वॉयस और डाटा सेवायें 31 मार्च तक बढ़ा दी है.

निशुल्क वॉयस और डाटा सेवायें

मुकेश अंबानी ने जियो पर भरोसे के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि जियो को कामयाब बनाने के लिए शुक्रिया। उन्होंने कहा कि जियो कस्टमर औसत से 25 फीसदी ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात पर उन्होंने खुशी जाहिर की कि जियो के पांच करोड़ ग्राहक बन गए हैं । फीडबैक के आधार पर लगातार सुधार कर रहे हैं। हर दिन जियो के छह लाख नए उपभोक्ता जुड़ रहे है।
उन्होंने जियो की कामयाबी के लिए लिए भारत सरकार और ट्राई का शुक्रिया अदा किया। आधार कार्ड की मदद से एक्टिवेशन तेज हुआ। जियो में कॉल ब्लॉक कम हुए है। उन्होंने जियो सिम की होम डिलिवरी करने का भी ऐलान किया और कहा कि ईकेवाईसी से जियो सिम सिर्फ पांच मिनट में एक्टिव हो जाएगा। साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो में नंबर पोर्टेबिलिटी पूरी तरह मुमकिन है। जियो का नेटवर्क स्पीड और कैपेसिटी के लिए बना है।
गौर हो कि रिलायंस जियो ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही पांच करोड़ ग्राहक बनाकर कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने हर मिनट 1000 व दिन लगभग छह लाख ग्राहक जोड़े हैं। सूत्रों के अनुसार इस उपलब्धि के साथ ही रिलायंस जियो दुनिया अपनी तरह की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बन गई है। एयरटेल को इस मुकाम पर पहुंचने में 12 साल और वोडाफोन को तथा आइडिया को 13 साल लग गए थे। भारती एयरटेल के इस समय 26.29 करोड़ से अधिक तथा वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर के क्रमश 29 करोड़ और 18 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस जियो ने लगभग तीन महीने पहले पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की शुरआत की औपचारिक घोषणा की थी। कंपनी के पास पूरे देश में 4जी सेवाएं देने का लाइसेंस है। सूत्रों के अनुसार सितंबर के आखिर तक जियो के 1.6 करोड़ ग्राहक थे लेकिन अक्तूबर व नंबर में यह संख्या तेजी से बढ़ी और फिलहाल पांच करोड़ को लांघ गई है। जियो ने ऐलान किया है कि उसकी वायस व रोमिंग सेवाएं हमेशा नि:शुल्क होंगी।

You cannot copy content of this page