सारण में शराब तस्करी से परेशान लोगों ने मंगलवार को कुछ तस्करों से अपने तरीके से निपटने की कोशिश की । दाउदपुर के दुधैला में शराब बेचने वालों को ग्रामीणों ने पहले तो पेड़ में बांध कर बेरहमी से पीटा और फिर पिटाई का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो में गांव के दो युवक शराब ले जा रहे बाइक सवारों को पकड़ते दिख रहे हैं। युवकों ने शराब के कारोबारियों को पेड़ से बांध दिया फिर उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद लाठी डंडों से जम कर पिटाई भी की। इस दौरान तस्कर चीखते चिल्लाते रहे।
इस वायरल वीडियो ने इलाके में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए है कि आखिर घंटो चले इस ड्रामे के दौरान दाउदपुर पुलिस कहां थी। आख़िर गांव में शराब बिक्री पर रोक की जिम्मेदारी कैसे है। शराब तस्करों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।