26/11 मुंबई आतंकी हमले की 11वीं बरसी पर शहीद हुए पुलिस, सेना और आमजन के लिए श्रद्धांजलि समारोह
गुरूग्राम। आज के परिवेश में आतंकवाद बहुत ही बड़ी समस्या बन चुका है, जिसे सामूहिक प्रयास से ही खत्म किया जा सकता है। उक्त विचार पुलिस शहीद फाऊंडेशन हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट आरएल शर्मा ने व्यक्त किए। श्री शर्मा आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 11वीं बरसी पर शहीद हुए पुलिस, सेना और आमजन के लिए आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विचार व्यक्त कर रहे थे।
पुलिस शहीद फाऊंडेशन हरियाणा द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सेनानी हॉल के शहीद स्मारक पर फाऊंडेशन के सदस्यों और शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हमें सदैव शहीदों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शहीदों की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और पूरा देश चैन की नींद इन्हीं शहीदों की बदौलत ले रहा है। इसलिए शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। श्री शर्मा ने कहा कि ना केवल भारत देश, बल्कि पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से कार्य कर रहा है और इस प्रयास से आतंकवादी घटनाओं की वारदात बहुत ही कम हुई है।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर पाकिस्तान के आतंकी समूह लश्करे-तैयबा द्वारा लगभग एक दर्जन आतंकवादियों को नरसंहार करने के लिए भेजा गया था, जिसमें मुंबई का ताज होटल मुख्य केन्द्र रहा। अचानक हुए इस आतंकी हमले के दौरान अपने कत्र्तव्य का पालन करते हुए और आतंकवादियों से लड़ते हुए पुलिस और सेना के काफी जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस हमले के दौरान देश ने कई काबिल आईपीएस अधिकारियों को भी खोया था। कार्यक्रम के दौरान 26/11 के सभी वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मौन धारण करके सभी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस शहीद फाऊंडेशन पुलिस वैलफेयर को समर्पित देश की पहली संस्था है, जो पुलिस के अच्छे कार्य करने पर उनकी सराहना भी करती है।
उन्होंने कहा कि आज आमजन के मन में पुलिस के प्रति एक गलत धारणा बनी हुई है कि पुलिस की कार्यप्रणाली और व्यवहार आमजन के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश के गृह मंत्री व पुलिस महानिदेश से मिलकर इस विषय पर एक बड़ा अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं, जिसमें पुलिस जनता के साथ कैसे व्यवहार करे, इस पर प्रत्येक जिले में कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय से यह भी अपील की कि 26/11 के आतंकी हमले में जितने भी पुलिस कर्मचारी और अधिकारी शहीद हुए थे, उन सभी के नाम पुलिस शहीद स्मारकों पर अंकित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे शहीदों को याद करके उन्हें नमन किया जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित फाऊंडेशन के महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि फाऊंडेशन शीघ्र ही पुलिस और आमजन के बीच मधुर संबंध बनाने के उद्देश्य से पुलिस-पब्लिक मीटिंगों का आयोजन करवाएगी, जिससे कि आमजन का विश्वास पुलिस के प्रति दोस्ताना बने।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह में फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद हारून, महासचिव दीपक मैनी, सचिव अमन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य केके गांधी, राजकुमार त्यागी, सरदार भूपेन्द्र सिंह, तिलक बंगा, मोहिन्द्र अरोड़ा, बनवारीलाल, उद्योगपति डीपी कौशिक, बिमल गुप्ता, श्रीपाल शर्मा, अजय शर्मा, फाऊंडेशन के कानूनी सलाहकार हरकेश शर्मा, नेवी के रिटायर्ड अधिकारी वतन सिंह राव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।