गुरूग्राम। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जिला प्रशासन द्वारा गुड़गांव व पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 71 संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो को घोषित किया गया है। 75 -पटौदी विधानसभा में कुल 34 संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ है तथा 77 – गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 37 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र शामिल है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 9 संवेदनशील तथा 25 अतिसंवेदनशील बूथ है तथा गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 25 संवेदनशील व 12 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि 75 – पटौदी विधानसभा क्षेत्र में जिन बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है उनमें मेहचाना गांव के बूथ नंबर-21 और 22 , गांव नाखडोला के बूथ नंबर -126 , 127 , 128 व गांव पथरेड़ी के बूथ नंबर -237 , 238 , 239 और 240 शामिल है ।
इसी प्रकार ,पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जिन बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है उनमें गांव खंडेवला के बूथ नंबर -49 , 50 , 51 और 52 , हेलामंडी के बूथ नंबर- 53 , 54 , 55 , 56 , 57 , 58 , 59 , 60 , 61 , 62 , 63 , 64 और 65 है , गांव नानूकलां के बूथ नंबर -199 , 200 , 201 , और 203 है , गांव सिधरावली के बूथ नंबर -228 , 229 , 230 और 231 शामिल है।
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में जिन बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है उनमें अशोक विहार फेज -3 के बूथ नंबर -15 , 16 , 17 और 18 शामिल है , शीतला कॉलोनी के बूथ नंबर -47 , 48 , 49 , 50 , 51 , 52 , 53 ,54 और 55 , गुड़गांव गांव के बूथ नंबर -216, 217 , 218 , 219 , 220 , 221 , 222 , 223 , 224 , 225 , 226 और बूथ नंबर -227 शामिल है ।गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों में मारुति विहार का बूथ नंबर -243 , 244 और 245 , है गांव सिलोखरा का बूथ नंबर- 262 , 263 , 264 ,265 , 266 और 267 है , कन्हई गांव के बूथ- नंबर 269 , 270 व 271 शामिल है ।