बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रबंधक ने फांसी लगाई

Font Size

नोएडा। शहर में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले, बहुराष्ट्रीय कंपनी के एक प्रबंधक ने बृहस्पतिवार को तड़के अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सेक्टर 41 में किराए पर रहने वाले शशांक सिंह ने आज सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक के पद पर नौकरी कर रहा था। उसकी हाल ही में जनवरी माह में शादी हुई थी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट है, तथा पति से अलग मुंबई में रह रही है। दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा है।

मलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बीती रात मृतक और उसकी पत्नी के बीच फोन पर काफी देर तक विवाद हुआ। आज तड़के सिंह ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page