Font Size
फरीदाबाद (धर्मेन्द्र यादव ) । डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या केस में सुसाइड नोट के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद को कोर्ट में पेश किया गया . इस आत्महत्या मामले से जुड़े हुए आरोपियों और सामान को बरामद करने के लिए 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा. कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया है.
पीड़ित परिवार की ओर से कोर्ट में एडवोकेट एलएन पाराशर ने अपना पक्ष रखा. इस हत्याकांड मामले से जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार करने व प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा था . एडवोकेट एलएन पराशर ने बताया कि आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद ने एक मोबाइल फोन पुणे में छुपा रखा है जिसेेे बरामद करना है. आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी लेनी है. इसलिए कोर्ट ने 20 तारीख तक के लिए पुलिस रिमांड को मंजूरी दी है. 20 अगस्त को पुलिस अब्दुल सईद को फिर से कोर्ट में पेश करेगी ।
उल्लेखनीय है कि संजय कुमार पुलिस आयुक्त के द्वारा एसीपी क्राइम अनिल यादव की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई ।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल, उप निरीक्षक रविंद्र व उप निरीक्षक सतीश है एसआईटी के मेंब