मकान में रहने वाला व्यक्ति भी घायल
गुरुग्राम । एसी AC (Air Conditioner) ठीक करते समय AC का कॉम्प्रसेर फटने से 2 मैकेनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। मकान में रहने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है। यह घटना आज शेयर होम्स सोसाइटी Sare Homes Society सैक्टर-92, गुरुग्राम के एक फ्लैट में तब हुई जब एसी को मेकेनिक ठीक कर रहे थे ।
बताया जाता है कि आज करीब 04:00 बजे साँय थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम में Sare Homes Society, सैक्टर-92, गुरुग्राम में AC का कम्प्रेसर फटने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुँची तो पाया AC ठीक करने वाले दोनों मैकेनिकों की कॉम्प्रसेर फटने के कारण मौत हो चुकी थी और फ्लैट में रहने वाला युवक भी इस विस्फोट की चपेट में आने के कारण घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए तुरन्त रॉकलैंड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।
थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पुलिस की FSL आदि टीमों को मौके पर बुलवाया व घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।
पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि Sare Homes Society, Sector-92 के Flat No. D09-304, गुरुग्राम में किराए पर रहने वाले युवक ने Urban Clap Online Services से AC ठीक कराने के लिए आवेदन किया था।
Urban Clap Online Services की और से उक्त फ्लैट में लगे AC को ठीक करने लिए 2 मैकेनिकों को Urban Clap Online Services द्वारा भेजा गया था। इनमें रवि पुत्र सीताराम निवासी उदयपुर बाटी, राजस्थान।* (उम्र लगभग 30 वर्ष) और महेश पुत्र रामलाल निवासी उदयपुर बाटी, राजस्थान।*(उम्र लगभग 25 वर्ष) शामिल थे।
उक्त दोनों मैकेनिक उक्त फ्लैट में रह रहे युवक द्वारा Urban Clap Online Services के माध्यम से माँगी गई सर्विस के तहत काम कर रहे थे। काम करते समय AC में लगा कॉम्प्रसेर अचानक फट गया और दोनों मैकेनिक इस विस्फोट की चपेट में आ गए । दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त फ्लैट में रह रहा युवक भी इस विस्फोट की चपेट में आ गया व घायल हो गया, जो उपचाराधीन रॉकलैंड हॉस्पिटल है।
पुलिस टीम द्वारा इस मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।