Font Size
-पूर्व बसपा उम्मीदवार व जिला पार्षद सहित अनेकों ने दिया राव को समर्थन
गुरूग्राम। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को सोहना विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया तथा सभाएं की। बसपा के पूर्व उम्मीदवार सुरेंद्र यादव, जिला पार्षद विजय खटाना व अन्य ने पार्टी का दामन थाम राव को अपना समर्थन दिया व देश के लिए एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।
सभाओं को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही दक्षिण हरियाणा के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी है। दक्षिण हरियाणा के हितों व युवाओं के रोजगार को लेकर उन्होंने हमेशा आवाज उठाई। आज उसके परिणाम है कि क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी रोजगार के अवसर मिले है, नहीं तो पहले नौकरी एक विशेष क्षेत्र के लोगों को ही मिलती रही है। दक्षिण हरियाणा में विकास के मुद्दे को लेकर ही वे भाजपा में शामिल हुए और आज परिणाम आपके सामने है। मनेठी में एम्स की जो सौगात मिली है उससे पूरे दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। सोहना से पूर्व विधानसभा उम्मीदवार रोहताश खटाना के पुत्र श्योराज खटाना भी राव की सभा में पहुंचे और अपना समर्थन दिया। श्योराज खटाना ने कहा कि वे राव व मोदी को अपना समर्थन दे रहे है।
वे बुधवार को सोहना विधानसभा के बहरामपुर, कादरपुर, भोड़सी, रिठौज, सहजावास, खेड़ला, दमदमा, अभयपुर, दोहला, हरचंदपुर, निमोठ, लाल खेड़ली, सिमरथाला, धंधोला, हाजीपुर, सिलानी, लाखूवास व सोहना शहर में सभाओं को संबोधित किया। राव ने कहा कि 1700 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम राजीव चौक से सोहना 6 लेन सडक बनने का काम शुरू हो चुका है। इससे सोहना में आवागमन का रास्ता सुगम होगा वहीं सडक दुर्घटनाएं भी कम होगी। इसके अलावा 36 हजार करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इंडस्ट्रीयल फ्रंट रेलवे कॉरिडोर से सोहना का औद्योगिक विकास तेज होगा। यह फ्रंट रेलवे कॉरिडोर सोहना के नजदीक से होकर गुजरने वाला है। भाजपा सरकार में रिठौज में सरकारी कॉलेज की स्थापना की गई। राष्ट्रपति भवन द्वारा जिन 100 गांवों को विकास के लिए गोद लिया गया है उसमें सोहना क्षेत्र के भी कई गांव शामिल हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर क्षेत्र में विकास चाहिए और केन्द्र में मजबूत सरकार चाहिए तो आने वाले 12 मई को भाजपा के पक्ष में वोट दे। इस मौके पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद थे।
पूर्व जिला पार्षद व पूर्व बसपा प्रत्याशी ने दिया राव को समर्थन
गुरूग्राम। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को विभिन्न वर्गों का समर्थन मिलने का दौर जारी है। इसी क्रम में पूर्व जिला पार्षद विजय खटाना, गुडग़ांव निवासी व नांगल चौधरी से बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुरेन्द्र यादव व कई पार्टियों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके सोहना के कद्दावर नेता रोहताश खटाना के बेटे श्योराज खटाना समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने राव इंद्रजीत को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर राव इंद्रजीत ने कहा कि पार्टी से जुडऩे वाले हर कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। भाजपा हमेशा ही अपने कार्यकर्ताओं का मान रखती आई है।