– नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक
– नगर निगम की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझने की प्रतिनिधिमंडल ने की कोशिश
– आपसी सहयोग की जताई इच्छा
गुरूग्राम, 20 मार्च। बंगलादेश के इंजीनियरों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को गुरूग्राम पहुंचा तथा नगर निगम गुरूग्राम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
नगर निगम कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे सिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगमायुक्त यशपाल यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ तथा संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री ने स्वागत किया।
बैठक में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक ने एक प्रैंजेंटेशन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल को नगर निगम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन, कंपोस्टिंग, सीएंडडी वेस्ट मैनेजमैंट, मैकेनिकल स्वीपिंग, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमैंट, सीवरेज ट्रीटमैंट, सक्शन टैंकर मैनेजमैंट, स्ट्रॉम वाटर मैनेजमैंट, सिटी बस सर्विस, ग्रीन कवर, पोंड, बादशाहपुर ड्रेन और बंध सौंदर्यकरण योजना, वर्टीकल गार्डन, क्रॉस सैक्शन रोड़, पब्लिक बाईक शेयरिंग एवं साइकिल ट्रैक, पार्किंग, बायोगैस, रैग पिकर्स को शामिल करने संबंधी जानकारी दी। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सैक्टर-51 में नवनिर्मित प्लास्टिक वेस्ट सडक़ का निरीक्षण किया।
प्रतिनिधिमंडल में अबु मोहम्मद शहरियार, सयैद अब्दुर रहीम, मोहसिन रजा, मोहम्मद महबूब आलम, मोहम्मद जकरिया, शांतनु घोष सागर तथा मोहम्मद अबु रेहान शामिल थे। नगर निगम गुरूग्राम की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव, निगमायुक्त यशपाल यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक एवं धर्मबीर मलिक, सहायक अभियंता विशाल गर्ग एवं तुषार यादव, कनिष्ठ अभियंता लखमी सिंह तेवतिया उपस्थित थे।