बजट 2019-20 : अंतरिक्ष टेक्नॉलोजी के लिए बजट में अधिक आवंटन

Font Size

नई दिल्ली : केन्‍द्रीय वित्‍त कॉर्पोरेट मामले, रेलवे तथा कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज संसद में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि अगले दशक के लिए हमारे विजन के सात पहलुओं का उद्देश्‍य बाह्य आकाश है। हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान के साथ भारत सेटेलाइट का लॉंच पैड हो गया है और 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को भेजने के हमारे इस विजन को दिखाता है।

 

अंतरिक्ष विभाग की कुछ प्रमुख योजनाओं के लिए बजट आवंटन इस प्रकार है :

(करोड़ रू. में)

योजना 2017-18

वास्‍तविक

2018-19

बजट अनुमान

2018-19

संशोधित अनुमान

2019-20

बजट अनुमान

अंतरिक्ष टेक्‍नोलॉजी 5,948 6,576 6,993 7,483
अंतरिक्ष एप्‍लीकेशन 1,540 1,746 1,595 1,885
इनसेट सेटेलाइट प्रणालियां 565 412 1,330 884

You cannot copy content of this page