एनईएचएम ऑफ इंडिया (इलेक्ट्रोपैथी) के प्रधान सचिव डा. एनके अवस्थी ने भी इलेक्ट्रोपैथी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर शर्मा ने झोलाछाप डाक्टरों की बजाय अनुभवी, डिग्रीधारक डाक्टरों से इलाज कराने के प्रति लोगों को जागरुक किया।
इस मौके पर नगर निगम जोन 1 के एक्सईएन राव भोपाल सिंह व वार्ड 13 के युवा पार्षद ब्रहम यादव ने बतौर मुख्य व विशिष्ठ अतिथि अमर कालोनी में नई सीवर लाइन डालने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
आयुष्मान मैडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रोपैथी एंड हास्पिटल के चेयरमैन डा. ललित गोला ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित तमाम अतिथियों और नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विशाल इलैक्ट्रोपैथी प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य आम लोगों को इलेक्ट्रोपैथी के बारे में जागरुक करना रहा।
इस मौके पर भारतीय मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राघव, नीरज यादव, राज नेहरा, रोहित मदान, डा. मुनिपाल, डा. रमेश, डा. संजय आर्य, डा. असलम, डा. राकेश कुमार बेगमपुर खटोला, डा. आरके पुंडीर खांडसा, डा. राकी अवस्थी, डा. मनजीत सैनी, डा. बिल्लू, डा. मोनिका, डा. एकता, डा. अन्नू, डा. मंजू गोला, अमित गोला, जितेन्द्र गोला, सत्यपाल, युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष टिंकू कुमार, जेपी शर्मा, जयभगवान दहिया, यादराम यादव, प्रदीप महलावत, बलजीत यादव, दीपक यादव, रणधीर सिंह व ग्रीन हैल्थ संगठन की अध्यक्ष अर्चना आदि उपस्थित रहे। कृपाल विकास समिति के अध्यक्ष राम कुमार ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी को धन्यवाद दिया।