गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ फर्जी खबर चलाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने इनसो के स्टेट वाइस प्रेजीडेंट को गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम में बीजेपी आईटी सैल की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया था और आज इनसो के उपाध्यक्ष संजीव जाखड़ को गिरफ्तार किया गया है। आशंका इस बात की है कि इसमें कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार की छवि धूमिल करने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक आरोपी को थाना साईबर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि आरोपी द्वारा Facebook व अन्य Social Media पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले गए थे।गत 28 दिसम्बर को थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में एक शिकायत कार्यालय पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री की छवि को धूमील करने, उन्हे बदनाम करने व हरियाणा के लोगों के बीच बैर व दुश्मनी बढ़ाने के लिए एक Fake Newspaper की कटिंग व Fake Script के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत अरुण यादव, State IT Head BJP, Haryana द्वारा दी गई थी ।
उक्त शिकायत के अध्ययन से मामला साईबर अपराध से संबंधित व जाँच में सही पाए जाने पर थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया ।
इस अभियोग में तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज मुख्यमंत्री के खिलाफ Social Sites पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी संजीव कुमार पुत्र चाँदी राम निवासी जाखड़ पट्टी फुलिया खुर्द, जिला जींद (INSO State Vice President)को जींद से काबू किया गया ।उक्त आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है ।