यामानशी(जापान) : जापान यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को कलात्मक दरियां और प्रस्तर के दो हस्तनिर्मित कटोरेनुमा पात्र उपहार स्वरूप भेंट किए। ये पात्र राजस्थान से प्राप्त गुलाबी एवं पीत वर्णी स्फटिक के हैं। एक अधिकारी के अनुसार पीएम मोदी ने उन्हें परंपरागत पच्चीकारी वाला लकड़ी का जोधपुरी संदूकचा भी भेंट किया है।ये उपहार दो दिवसीय वार्षिक भारत जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अवसर के लिए विशेष रूप से तैयार कराये गए थे ।
कटोरी की आकृति वाले इन पात्रों को गुजरात के खंभात क्षेत्र के प्रसिद्ध हस्तशिल्पी शब्बीरहुसैन इब्राहीमभाई शेख ने बहुत लगन और मेहनत से तैयार किया है। इस क्षेत्र में उनकी कई पीढ़ियां इस कारीगरी में लगी हैं और भारत में इस क्षेत्र को प्रस्तर उत्पादों के निर्यात के केंद्र के रूप में ख्याति हासिल है।
अधिकारी ने बताया कि ये उपहार इस लिए खास हैं कि इन्हें हाथ से चलने वाले औजारों से तैयार किया गया है। आबे को भेंट की गई दरियों को भी उत्तर प्रदेश के मिरजापुर के इस कला के उस्तादों ने तैयार किया है। इनमें ऐसे रंगों का प्रयोग किया है जो कि विश्व में भारतीय वस्त्रों में सदियों से प्रयुक्त किया जा रहा है। इन प्रस्तर पात्रों और दरियों को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन (एनआईडी) की देखरेख में तैयार किया गया है।
दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत रविवार सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गले लगाकर किया. रविवार सुबह यामानाशी के माउंट फ्यूजी होटल में आबे ने पीएम मोदी को गले लगाया. पीएम मोदी भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान गए हैं. पीएम मोदी और आबे के बीच में दोपहर 1:30 बजे मुलाकात होगी. इससे पहले पीएम मोदी 11 बजे फानुक रोबोटिक्स सेंटर जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पहुंचने के बाद कहा कि जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ उनकी बैठक दोनों देशों के मजबूत रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ेगी. भारत-जापान के बीच वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को टोक्यो पहुंचने के बाद उन्होंने यह बात कही.
दोनों देशों के बीच रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “शिंजो आबे के साथ वार्षिक सम्मेलन के लिए टोक्यो पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जापान उन कुछ देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत वार्षिक सम्मेलन करता है. यह हमारे संबंधों की असाधारण मजबूती को दिखाता है.”