Font Size
मुंबई : रुपए ने आज डॉलर के मुकाबले गिरने का एक और रिकॉर्ड बना लिया। रुपए ने आज डॉलर के मुकाबले 73 की सीमा पार कर ली. बुधवार सुबह बाजार खुलते ही रुपया 43 पैसे कमजोर हो गया और 73.34 के स्तर पर पहुंच गया। कहा जा रहा है कि रुपये में कमजोरी के पीछे डॉलर की मांग बढ़ने का कारन है। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण इंपोर्ट करने वालों की मांग के कारण रुपए में गिरावट आई है ।
फॉरेक्स मार्केट में भारतीय रुपए 43 रुपए गिरकर 73.34 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार सुबह को रुपया 73.26 के स्तर पर खुला। सोमवार को रुपए 72.91 पर बंद हुआ था। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 1,842 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। निवेशकों को विदेशी पूंजी और क्रूड की कीमत 85 प्रति बैरल के पार जाने से चिंता हो रही है।