नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने कल भारत बंद की घोषणा की है। बंद को लेकर कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत बंद पर उनका रुख ‘अपने आप में विरोधाभासी’ है।
कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र द्वारा लगाए गए कड़े उत्पाद शुल्क एक “आर्थिक आपदा” है, जिससे आम जनता बेहद तकलीफ में जी रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार ने ईंधन पर वैट लगाकर समस्या को और बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के ‘भारत बंद’ को विपक्ष की कुल 18 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन मिला है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने खुद को इस बंद से अलग रखते हुए कहा कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को उठाती रहेगी, लेकिन भारत बंद से अलग रहेगी।