Font Size
सैमसंग इंडिया ने यह कहा है की अगली गैलेक्सी ऑन सिरीज़ (samsung galaxy on 7) थर्सडे को भारत में लांच की जाएगी। तथा उन्हों ने यह भी कहा है की आने वाली गैलेक्सी फ़ोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।
इसके फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं :-
- इसका डिस्प्ले 5.50 इंच का है।
- इसकी बैटरी की सहमत 3300 mah है।
- इसका प्रोसेसर 2 गीगाहर्टज का है।
- इसका फेवट कैमरा 8 mp का है जबकि रियर कैमरा 13 mp का है।
- इसका रेसॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सेल है।
- इसका रैम 3 gb का है जबकि रोम 32 gb का है।
- इसमें एंड्राइड 6.0 है।