निगम अधिकारियों ने रविवार को विशेष अभियान चला कर किया समस्याओं का निराकरण

Font Size

नगर निगम की टीमों द्वारा चार वार्डों में विशेष अभियान चलाकर किए गए कार्य
– पौधारोपण करने के साथ ही स्ट्रीट लाईट, कचरा एवं मलबा उठान, वाटर हारवैस्टिंग एवं सीवरेज सफाई, सडक़, पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करने एवं अतिक्रमण को हटाने संबंधी किए गए कार्य
– रविवार को आयोजित नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का किया समाधान

निगम अधिकारियों ने रविवार को विशेष अभियान चला कर किया समस्याओं का निराकरण 2
गुरूग्राम, 15 जुलाई। नगर निगम द्वारा गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा एवं बेहतरीन शहर बनाने के लिए शुरू किए गए वार्ड वाईज विशेष अभियान के तहत आज वार्ड नंबर-4, 21, 29 और 34 में विशेष अभियान चलाकर कार्य किए गए।
उक्त चारों वार्डों में बुधवार 11 जुलाई को नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उस दौरान स्थानीय निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने जो शिकायतें नगर निगम अधिकारियों के समक्ष उठाई थी, उनका आज निपटारा एवं समाधान करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा स्ट्रीट लाईट, कचरा एवं मलबा उठान, खाली प्लाटों, वाटर हारवैस्टिंग एवं सीवरेज की सफाई, सडक़, पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करने तथा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नगर निगम की टीमों द्वारा की गई।
एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता ने वार्ड नंबर-34 में स्थानीय पार्षद आरएस राठी एवं चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ के साथ पौधारोपण किया, वहीं संयुक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने वार्ड नंबर-29 में स्थानीय पार्षद कुलदीप यादव के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वार्ड नंबर-4 में निगम पार्षद विरेन्द्र राज यादव तथा वार्ड नंबर-21 में निगम पार्षद धर्मबीर ने पौधारोपण किया। अतिक्रमण विंग द्वारा वार्डों में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर मलबा डालने वालों तथा सीवर एवं नाली में गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालक का चालान भी किया गया।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार वार्ड वाईज अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। अभियान के दौरान खाली प्लाटों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पड़े कचरे एवं मलबे को उठाकर वहां की अच्छी तरह से सफाई की जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति दुबारा से वहां पर मलबा या कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें तथा गुरूग्राम को स्वच्छ शहर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह शहर हम सभी का है और इसकी बेहतरी के लिए हम सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा।

You cannot copy content of this page