फरीदाबाद में नकली करेंसी बनाने का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख के नकली नोट बरामद

Font Size
फरीदाबाद सैक्टर 30 सीआईए ने किया गिरफ्तार

आरोपी दिल्ली के राजौरी गार्डेन का रहने वाला

12 लाख के नकली नोट मार्किट में चला चुका

फरीदाबाद धर्मेंद्र यादव ।

यू ट्यूब पर देख नकली करेंसी बनाने का आइडिया सीखने और नकली करेंसी बनाने का भंडाफोड़ किया है। फरीदाबाद पुलिस ने 17 लाख की नकली इंडियन करेंसी के साथ एक यवक को गिरफ्तार किया है। अब तक आरोपी 10 से 12 लाख रुपए की नकली करेंसी मार्किट में चला चुका है।
You tube पर देख कर सीखा नकली नोट बनाना। फरीदाबाद सैक्टर 30 सीआईए ने ऐसे ही एक दिल्ली निवासी युवक को नकली करेंसी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर आरोपी से 17 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी से नकली नोट बनाने में प्रयोग किये जाने वाले एक स्केनर और प्रिंटर भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक़ मुखबिर की खास सूचना पर आरोपी को फरीदाबाद के सैक्टर 31 से गिरफ्तार किया था जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए नकली करेंसी बनाने का खुलासा किया।

उक्त युवक अब

क्राइम ब्रान्च सैक्टर 30 की गिरफ्त में है जो नकली करेंसी बनाने का धंधा करता था। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की खास सुचना पर गिरफ्तार कर आरोपी से लगभग 17 लाख रूपये के 100 -100 के नकली नोट बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी से नकली नोट बनाने वाले सामान एक प्रिंटर और एक स्कैनर भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अनमोल ने मिडिया के सामने अपने जुर्म का कबूलनामा करते हुए कहा की वह पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में था। एक दिन उसने यूट्यूब पर नकली नोट बनाते हुए देखा तो उसने भी नकली नोट बना कर मार्किट में चलाना शुरू कर दिया। आरोपी के मुताबिक़ वह रेहड़ी पटरी और ऑटो वालों को यह नकली नोट चला देता था।
संदीप मोर, सी आई ए इंचार्ज के मुताबिक़ आरोपी द्वारा नकली नोट बनाने और फरीदाबाद में चलाने की सूचना उन्हें मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने आरोपी को नकली नोट चलाते हुए फरीदाबाद के सैक्टर 31 से गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने नकली नोट बनाने का खुलासा किया। फिलहाल आरोपी से 16 लाख 59 हजार सो रु बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली के राजोरी गार्डन का रहने वाला है।

You cannot copy content of this page