बीमार औद्योगिक ईकाइयों का सर्वेक्षण : गोयल

Font Size

गुरूग्राम :  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बीमार औद्योगिक ईकाइयों का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है ताकि उनके इस हालात का अध्ययन करके उन्हें पुन: चालु करने के प्रयास किए जा सके।
श्री गोयल गुरूग्राम के सैक्टर-10ए में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में श्री गोयल ने कहा कि छोटे और मंझले उद्योगों को बढावा देने के लिए राज्य सरकार इन उद्योगों को पंचायत की जमीन लंबी अवधि के लिए लीज पर देने की योजना बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों के लिए बिजली की दरों में कमी करने पर भी विचार किया जा रहा है।
एक अन्य सवाल के जवाब में श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में समग्र रूप से उद्योगों का विकास करना चाहती है। इसके लिए नई उद्यमी प्रोत्साहन नीति में पूरे प्रदेश को 4 क्लस्टरों में बांटा गया है। जहां उद्योग कम हैं या नहीं हैं, उन क्षेत्रों में उद्योग लगाने वालों को सरकार द्वारा रियायतें दी जाएगी ताकि वहां भी उद्योग लगे और युवाओं को रोजगार मिले तथा सभी के परिवारों में संपन्नता आए। यही मुख्यमंत्री का सबका साथ-सबका विकास का ध्येय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तथा प्रदेश में पहले चली आ रही क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद को समाप्त कर रही है।
एक सवाल का जवाब देते हुए श्री गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें वैश्य समाज के लोग एकत्रित होकर महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को याद करते हैं और समाज में पिछले कुछ सालों में आई कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज की कार्यशैली के आंकलन तथा आत्म मंथन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।
श्री गोयल ने इस मौके पर महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प चढाए और दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य समाज के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम मेें बोलते हुए श्री गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक रूपया, एक ईंट दान स्वरूप देने की परंपरा शुरू की थी, जोकि समाज के लिए बहुत उपयोगी थी। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज दान वीरों का समाज है और आज भी महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
इससे पहले हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) के महानिदेशक एस पी गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाया गया रास्ता आज के आधुनिक युग में भी प्रासंगिक है। आज भी समाज को एकजुट रखने के लिए उन द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे पहले भी सैक्टर-10ए के अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में आए हैं और उन्होंने पाया कि इनके कार्यक्रम संस्कार युक्त होते हैं। नई पीढ़ी में संस्कार डालने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है।
जेबीएम इंडस्ट्रीज के मालिक सुरेंद्र आर्या ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वैश्य समाज में दिखावे और फिजूल खर्ची जैसी कुरीति आ गई हैं जिन्हें त्यागने की आवश्यकता है। पूरे समाज को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह ऐसी कुरीतियों से दूर रहेगा।
इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रुप मे जेबीएम गु्रप के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र आर्य एवं पानीपत एन सी मैडिकल कॉलेज के चेयरमेन विजय गुप्ता, विशिष्ट अतिथि में राजेश गोयल, संजीव गर्ग, तरुण गुप्ता एवं मनोज गुप्ता, हरियाणा सरकार के कला निदेशक अजय सिंघल, वशिष्ठ गोयल और नेचर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष शरद गोयल व महावीर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष अभय जैन आदि गणमान्य उपसिथत हुए।
इस कार्यक्रम में संस्था के उप प्रधान पी सी जैन, खजांची सुदर्शन अग्रवाल, महासचिव विशाल गर्ग, अजय अग्रवाल, दीपक गोयल, शैलेन्द्र गोयल, विपिन मंगला, मनीष सिंघल, सतीश तायल, प्रमोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि व्यक्तियों ने महत्त्वपूर्ण यागदान दिया।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page