हर गांव में संघ की शाखा लगाने का लक्ष्य
गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह संघचालक पवन जिंदल ने कहा है कि हर गांव में संघ की शाखा लगाना और हर बच्चे को भारतीय संस्कारों से परिपूर्ण करना एक स्वयं सेवक का लक्ष्य होना चाहिए। इसी लक्ष्य से हम अपने देश को विकास की राह पर ले जाने के साथ-साथ विश्वगुरू बना सकते हैं। देश की युवा शक्ति सदा बलिदानों के लिए तैयार रही है। युवा शक्ति ने सदा देश का मान बढ़ाया है और भविष्य में भी देश पर कोई विपत्ति आने की स्थिति में देश का युवा हर तरह का बलिदान देने को तैयार है। जिंदल रविवार को मानेसर जिले में पथ संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
सेक्टर एक के बड़ा पार्क में उपस्थित सैंकड़ों स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए प्रांत सह संघचालक ने कहा कि वर्ष 1925 में संघ की स्थापना सकारात्मक सोच के साथ हुई थी कि एक दिन भारत को विश्व गुरू बनाना है और इसी उद्देश्य से संघ आगे बढ़ता जा रहा है। संघ का स्वयं सेवक अपना जीवन केवल इसलिए संर्पित कर देता है कि उसका देश और उसकी विकासशील परंपराएं सदा जीवत रहे। जब एक स्वयं सेवक रोजाना शाखा पहुंचता है तो उसके दिमाग में उक्त लक्ष्य ही रहता है कि वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए समाज के उत्थान के लिए काम करें। पाश्चात्य संस्कृति की भेंट चढ़े संस्कारों और परंपराओं को आने वाली पीढ़ी में स्थापित करने के लिए स्वयं सेवकों को हर गांव में शाखा लगानी होगी।
पवन जिंदल ने कहा कि देश को तोडऩे वाली ताकतें सदा प्रयास करती हैं, लेकिन ये ताकतें कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी। क्योंकि स्वयं सेवक ऐसी ताकतों से पहले भी लड़ता रहा है और भविष्य में भी देश हित में ऐसी ताकतों से टकराता रहेगा। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक शिव कुमार, जिला संघचालक प्रताप सिंह यादव, सह जिला संघचालक भूपसिंह, जिला कार्यवाह हरिश कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, सह जिला कार्यवाह ब्रिजेश कुमार, नगर कार्यवाह सचिन, मेवात से श्याम सुंदर, सोहना से कैलाश, अमन कुमार, आदित्य राज आदि उपस्थित रहे। जबकि मंच का संचालन देशराज ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने सबसे पहले गुरू के प्रतिक भगवध्वज को प्रणाम किया और इसके बाद सुभाषित व देश भक्ति के गीत गाए तथा भारत माता की जय के नारे लगाए।
मानेसर में आर एस एस के स्वयं सेवकों का पथ संचलन
इस कार्यक्रम के उपरांत सैंकड़ों स्वयं सेवक नए गणवेष (खाकी पैंट)में पथ संचलन करते हुए मानेसर गांव, आईएमटी मानेसर, नेशनल हाईवे 8 पर होते हुए सेक्टर एक स्थित कार्यक्रम स्थल बड़ा पार्क पहुंचे। विशेष बात यह है कि संघ की दृष्टि से पहली बार मानेसर को भी जिले का दर्जा दिया गया है और जिला बनने के बाद पहली बार पथसंचलन और पहली बार ही नई ड्रेस में स्वयंसेवकों ने इतनी बड़ी संख्या में संचलन निकाला है। संचलन करते स्वयं सेवकों पर जगह-जगह फूलों से वर्षा की गई। जहां -जहां से स्वयं सेवक कदमताल करते हुए गुजरे, महिला-पुरुषों व बच्चों ने उन पर पुष्प डालकर उनका स्वागत किया।