आनंद मोहन ने लिया समारोह स्थल का जायजा
गुरूग्राम: हरियाणा स्वर्ण जंयती उत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए गुरूग्राम जिला प्रशासन मुस्तैदी से लग गया है। इस उद्घाटन समारोह की तैयारियों के लिए नियुक्त समन्वयक अधिकारी हरियाणा भवन नई दिल्ली के प्रींसिपल रैजिडेंट कमीशनर आनंद मोहन सरण ने आज गुरूग्राम में अधिकारियों के साथ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने ॠकहा कि इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर 1 नवंबर को गुरूग्राम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा अपनी मेजबानी और कर्मठता के लिए जाना जाता है और उस छवि को सरकार, जिला प्रशासन तथा सभी प्रदेशवासी बरकरार रखेंगे। इसके लिए समारोह में पहुंचने वाले सभी लोग अनुशासन में रहकर अपना-अपना स्थान ग्रहण करेंगे तथा स्वच्छता बनाएं रखेंगे। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को हरियाणा अपने गठन के 50 वर्ष पूरे कर रहा है और इसे गौरवपूर्ण ढंग से मनाने के लिए भव्य समारोह का आयोजन गुरूग्राम में किया जा रहा है।
व्यवस्था में कोताही की गुंजाईश नही
श्री सरण ने अधिकारियों से कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए ड्यूटियां लगा दी गई हैं और सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं 2-3 बार इस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। तैयारियों में कहीं भी किसी प्रकार की ढिलाई या कोताही की गुंजाईश नही है। हर जिम्मेदारी को श्रेष्ठ तरीके से पूरा करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस आयोजन तक कोई भी अधिकारी अवकाश पर ना जाए।
दर्शकों की तीन श्रेणियां-प्लेटिनम, गोल्ड तथा सिलवर
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम ताऊ देवीलाल खेल परिसर के फुटबॉल मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री तथा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेने आएंगे। श्री सरण के अनुसार फुटबॉल मैदान भरने के बाद दर्शकों के लिए साथ वाले चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में भी बैठने की व्यवस्था की जाएगी , जहां पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर वे कार्यक्रम को लाईव देख सकेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों, विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा, दर्शकों की तीन श्रेणियां-प्लेटिनम, गोल्ड तथा सीलवर बनाई जाएगी, ताकि उन्हें बैठाने और वाहनों की पार्किंग में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। अलग-अलग श्रेणी के दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए 6-7 स्थानों की पहचान की गई है। दूर की पार्किंग वालों के लिए समारोह स्थल पर आने के लिए शटल बसों की व्यवस्था की जाएगी जो निरंतर चक्कर लगाती रहेंगी। यही नहीं, पार्किंग स्थलों पर चालकों के लिए भी एलईडी स्क्रीन लगवाने तथा पेयजल व खाने की व्यवस्था की जाएगी।
अधिकारीयों की आईडी की भी होगी पुष्टि
श्री सरन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उनकी ड्यूटियों के बारे में बताया और कहा कि वे समय रहते अपनी जिम्मेदारियों का अध्ययन कर लें। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर रहने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्यूटी पास अवश्य बनवा लें। इसके लिए 18 अक्तुबर सांय तक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जिसमें नाम, फोटो तथा पहचान की पुष्टि का प्रमाण अर्थात आईडी प्रुफ नगराधीश को देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस 1 नवंबर के कार्यक्रम के लिए गुरूग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमीत खत्री को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।
निमंत्रण कार्डों, पास तथा रिशैप्शन की जिम्मेदारी शीतला माता पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विवेक कालिया तथा अनु श्योकंद को दी गई है। इसी प्रकार, ड्यूटी तथा आई कार्ड बनाने की जिम्मेदारी गुरूग्राम की नगराधीश अल्का चौधरी, करनाल के नगराधीश सुधांशु गौतम तथा संयुक्त आयुक्त वाईएस गुप्ता संभालेगे। दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था के लिए 26 अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
प्रधानमंत्री सीधे मुखातिब होंगे
बैठक के बाद श्री सरन सभी अधिकारियों के साथ ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजन स्थल का मुआयना करने भी गए।
इस अवसर पर गुरूग्राम मण्डल के आयुक्त डा. डी सुरेश ने श्री सरन का स्वागत किया और कहा कि स्वर्ण जयंती उत्सव के शुभारंभ का भव्य समारोह आयोजित करने का गुरूग्राम को अवसर मिला है, जो समस्त जिलावासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में पहुंचने वाले लोगों से प्रधानमंत्री सीधे मुखातिब होंगे। इससे पहले श्री सरन ने पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा के जुड़े विषयों पर मंत्रणा की।
बैठक में गुरूग्राम के उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमित खत्री, हरियाण राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम के मुख्य समन्वयक सुनील शर्मा आदि कई अधिकारीगण उपस्थित थे।