पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर आपराधी गिरफ्तार

Font Size

आरोपियों के कब्जा से 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 02 खाली कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद

गुरुग्राम : पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर आपराधियों को अपराध शाखा, सैक्टर 39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों के कब्जा से 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 02 खाली कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि  22 मई  को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना मिली कि 03 नौजवान युवक किसी संगीन वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे है।

उक्त सूचना पर उप-निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उक्त तीनों युवकों का पीछा किया तो भागते हुए उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई. पुलिस टीम ने भी उनका पीछा किया और तीनों आरोपियों को गाँव गढ़ी, गुरुग्राम के पास काबू करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों में रसीद उर्फ मुंडल पुत्र निज्जर निवासी गाँव घासेड़ा, जिला नुहूँ, आशिफ पुत्र हकमुद्दीन निवासी उटावर, थाना बहिन, जिला पलवल और सलीम उर्फ सल्ली पुत्र उदय खान निवासी सिरौली, थाना पुन्हाना, जिला नुहूँ शामिल है.

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पूछताछ का दौरान आरोपी रसीद उर्फ मुंडल  ने बादशाहपुर एरिया से एक सरिया से भरे कैन्टर को लूटने की वारदात को अंजाम देने का खुलाशा किया है । पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी आरोपी लूट व चोरी की वारदातें करते हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 02 खाली कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की है ।

रविन्द्र कुमार के अनुसार सभी आरोपियों को आज अदालत के सम्मुख पेश किया गया. मामले की जांच जारी है.

You cannot copy content of this page