नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्विट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) सुप्रीमो एच.डी. देवगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने यह पहल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बी.एस. येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद की है. इसे राजनीतिक रूप से आपसी संबंधों को पाटने की कोशिश के रूप में देखे जा रहा है. तीन दिन पूर्व आये विधान सभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस व जे डी एस के बीच गठबंधन हो गे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे भाजपा की राह मुश्किल हो गयी. भाजपा को अब बहुमत साबित करने के लिए पूरी जोर आजमाइश करनी होगी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से आये निर्णय के अनुसार बी एस येदुरप्पा को शनिवार को हो 4 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.