नई दिल्ली : आज हमारी भारतीय वायुसेना 84 साल की हो गई. वायुसेना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन किया गया. वायुसेना परेड में लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर ने फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लिया. आकाश में गर्जना करने वाले तेजस, सुखोई जैसे भरिय वायुसेना का गौरव बढाने वाले कई विमानों ने अपने करतब से लोगों को दंग कर दिया.
इस मौके पर देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने वायुसैनिकों और उनके परिवारों को सैल्यूट किया और देश की सुरक्षा के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- आपके साहस ने देश का सर ऊंचा किया है.
वहीं राष्ट्रपति मुखर्जी ने भी ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स द्वारा देश के आकाश को सुरक्षा प्रदान करने के लिए, मानवीय सेवा और आपदा के समय राहत कार्यों के लिए वायुसेना कि प्रशंसा की.
इस मौके पर आर्मी चीफ दलबीर सिंह और क्रिकेट के सुपर स्टार सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमान सी-130 और सी-17 ने भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया.