किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार : वायुसेना प्रमुख

Font Size

84वें वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना का फेसबुक पेज लॉन्च

गाजियाबाद : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने कहा कि आईएएफ किसी भी तरह की चुनौती से  निपटने के लिए तैयार है। वय्सेना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुप राहा ने कहा कि आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए नए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आने वाले कुछ साल में 35 राफेल विमान मिल जाएंगे। 120 तेजस विमानों का ऑर्डर भी दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने उरी, पठानकोट हमले  का जिक्र करते हुए ऐसे खतरों से निपटने के लिए बड़े सुधार करने की जरूरत पर बल दिया.

अरुप राहा ने आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखे संदेश में कहा कि वायुसेना अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है। हमारे योद्धा निरंतर आसमान से नजर बनाए रखते हैं। हम किसी भी खतरे का सामना करने और उचित रूप से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पेज को शनिवार को 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 में की गई थी।

You cannot copy content of this page