: मानदेय के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें
: वेतन दिलाने की मांग को लेकर कार्यक्रम अधिकारी व विभाग के निदेशक को खिला पत्र
यूनुस अलवी
मेवात : महिला एवं बाल विकास विभाग पुन्हाना में कार्यर्रत कर्मचारी वेतन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत विभाग की कार्यक्रम अधिकारी से लेकर निदेशक को पत्र लिखे पर अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।
विभाग के सहायक खजाना सिंह, सुजाउद्ीन कर्लक ने बताया कि पिछले करीब 8 माह से पुन्हाना सीडीपीओ का पद रिक्त पडा हुआ है। तब से पुन्हाना में किसी सीडीपीओ की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही किसी को डीडी पावर दी गई है। जिसकी उन्हें 8 माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से वेतन न मिल पाने के चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। आर्थिक संकट के चलते उन्हें अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में भी भारी परेशानी हो रही है। ऐसे में जहां गांव के दुकानदारों ने सामान उधार देने से मना
कर दिया है वहीं स्कूल संचालक भी बच्चों की फीस भरने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
———————-
नीरू शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नूंह ने बताया कि पुन्हाना में सीडीपीओ की नियुक्ति को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कर्मचारियों को वेतन संबंधी समस्या को देखते हुए जल्द ही अन्य केंद्रों के सीडीपीओ को डीडी पावर देते हुए समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।