Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : आगामी 23 फरवरी को नौ खंड के गांव से लंबा में मुफ्त आंखों का कैंप लगाया जा रहा है इसका कैंप का आयोजन सहेली संस्था की ओर से किया जा रहा है जबकि कैंप के आयोजन का सहयोग जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व जिला प्रशासन कर रहा है। कैंप का उद्घाटन पूर्व परिवहन मंत्री कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद करेंगे वही सहेली संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा शबाना खान, इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगी।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि मेवात उपायुक्त अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में बेहतरीन डॉक्टरों का कैंप के लिए इंतजाम किया गया है तथा कैंप में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जाएंगी और लेंस और ऑपरेशन भी मुफ्त में कराए जाएंगे। नूह के एसडीएम डॉ मनोज कुमार जो ऑपरेशन के लायक मरीज होंगे उनको मेवात विकास अभिकरण की तरफ से मुफ्त में लाने और ले जाने के वाहनों का इंतजाम कराने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि आंखों से संबंधित जांच के लिए एबल हॉस्पिटल के बेहतरीन डॉक्टर मौजूद रहेंगे। हमारा अधिकार मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवम गांव सलम्बा निवासी बुरहान हुसैन ने बताया कि उनके गांव में आजादी के बाद पहला ऐसा कैंप लग लग रहा है जहां पर गरीबों को मुफ्त दवाइयां और मुफ्त में लेंस और ऑपरेशन होंगे। केम्प के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस कैंप में आसपास के दर्जनभर गांव के लोग भाग लेंगे।