बडी खबर :
: 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा की शिकायत पर की गई कार्रवाई
: हज कमेठी के चेयरमेन ने भी गांव के वरिष्ठ दो वकीलों सहित कई के खिलाफ
मारपीट और डकती का मामला दर्ज कराया
: 500 ग्राम सोना और पांच लाख रूपये लूट का लगाया आरोप
: ऐडवोकेट और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किऐ जाने के विरोध में
अदालत में शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रखा गया
यूनुस अलवी
मेवात : पुन्हाना उपमंडल के थाना पुन्हाना और थाना बिछौर में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। दोनो मामले बीसरू गांव से जुडे हैं जहां हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन औरगजैब की शिकायत पर गांव बीसरू निवासी वरिष्टएवोकेट सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट-डकेती का मामला दर्ज किया गया है वहीं 11वीं कक्षा की छात्रा की शिकायत पर औरंगजेब के पुत्र सहित तीन के खिलाफ
लडकियों के साथ छोड-छाड करने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनो थाने के पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं ऐडवोकेट और उसके परिवार के खिलाफ डकेती और मारपीट का मामला दर्ज किऐ जाने के विरोध में फिरोजपुर झिरका अदालत में शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रखा गया।
पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक कुमार दहिया ने बताया कि बिसरू निवासी 11वीं की एक छात्रा ने अपनी शिकायत कहा कि वह रोजाना की तरह पुन्हाना के मेवात मॉडल स्कूल में पढऩे के लिए गई थी। करीब डेढ़ बजे स्कूल के सामने मारूती स्फ्टि कार आकर रूकी। जिस में से तंशीर पुत्र कासम, सनाउल्ला पुत्र औरंगजेब व उनका जीजा उतरे। उन्होने मेरे व आठवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा के साथ छेडछाड करनी शुरू कर दी। मेरे साथ खडे मेेरे भाई फरहान ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। घटना को देख नदीम
व मेफ ने आकर बीच-बचाव किया इस दौरान उन्हें भी चोट आई। घटना को अंजाम देते हुए उक्त आरोपी हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
—————————–
क्या कहते हैं पुन्हाना थाना प्रभारी
अशोक कुमार दहिया, थाना प्रभारी पुन्हाना ने बताया कि एक छात्रा की शिकायत पर तंशीर व सनाउल्ला और उनके जीजा के खिलाफ छेडछाड, मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा
——————————
क्या कहते हैं ऐडवोकेट
वरिष्ट ऐडवोकेट मोहम्मइ इशाक का कहना है कि उनके भाई, बेटे आदि के खिलाफ जो चेयरमैन ने मामला दर्ज कराया है वह झूंठा है। किसी भी आदमी ने उनके घरपर कोई तोडफोड नहीं की बल्कि खुद चेयरमैन ने ही तोडफोड कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
——————————
वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर वक्स सस्पेंड
वकीलों और उनके परिवाल के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में शुक्रवार को पुनहाना उपमंडल की पिनगवां मोबईकोर्ट और फिरोजपुर झिरका अदालत में एक दिन का वर्क सस्पेंड रखा गया। फिरोजपुर झिरका बार एसासिएशन के प्रधान यूसुफ खान ने बताया कि शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रखा गया है और शनिवार से पूरी बार हडताल पर जाऐगी।
——————————
उधर हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन एंव गांव बीसरू निवासी औरंगजेब ने बिछौर थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह बीजेपी और आरएसएस का कार्यकर्ता है और फिलहाल हरियाणा हज कमेठी का चेयरमैन हूं। उसने बाबरी मस्जिद बनाने की कई बार हिमायत की है। जिसकी वजह से गांव के ही ऐडवोकेट शेर मोहम्मद सहित कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते गांव बीसरू निवासी
ऐडवोकेट शेर मोहम्मद सहित करीब तीन दर्जन लोगों ने उसके घर पर हमला कर मेरे बच्चों के साथ मारपिटाई की, मकान के शीशे और घर में रखा काफी सामान तोड दिया तथा घर में रखा 500 ग्राम सोना और पांच लाख रूपये लूट कर फरार
हो गऐ।
——————————
क्या कहते हैं बिछौर थाना प्रभारी
बिछौर थाना प्रभारी राम चंद्र का कहना है कि हज कमेठी के चेयरमैन औरंजेब की शिकायत पर सात नाम जद सहित करीब 35-40 अन्य लोगों के खिलाफ लूट-डकेती मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।