मेवात कैडर को लागू कराने के लिए पुन्हाना में हुई अध्यापकों की बैठक

Font Size
 

यूनुस अलवी

 
मेवात :   नुहं जिले में कार्यरत हजारों अध्यापक मेवात कैडर को पूर्ण रूप से लागू कराने और सरकार द्वारा घोषित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए शीघ्र ही एक आंदोलन चलाएंगे। इस बाबत राजकीय प्राथमिक पाठशाला दल्लाबास पुनहाना में अध्यापकों की बैठक हुई। बैठक की  अध्यक्षता मोहम्मद फ़ारूक़ मुख्याध्यापक ने की। 
 
 अध्यापक बसरुदीन, हसमत अली, नाजिम आजाद, जीशान अली  ने कहा कि मेवात कैडर हरियाणा कैडर से अलग है व उनकी मांगे भी हरियाणा से भिन्न हैं। ऐसे में मेवात स्तर पर मेवात कैडर को बचाने के लिए एक संगठन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। सरकार ने वर्ष 2012 में शिक्षा का मेवात कैडर अलग से घोषित किया था। जिसके अंतर्गत मेवात कैडर के लिए अलग से निदेशालय व सर्विस रूल्स तय किए गए थे। परंतु पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक न तो अलग निदेशालय बना है और न ही अध्यापकों को सरकार द्वारा घोषित 10 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन भत्ते के रूप में मिलना शुरू हुआ है।
मोहम्मद फ़ारूक़, असग़र,अब्दुल रसीद ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मेवात विकास रैली में घोषित की गई घोषणा के अनुरूप जिले में कार्यरत अध्यापकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन दिया जाना चाहिए। सीएम द्वारा घोषित की गई इसी रैली में अन्य घोषणाओं को पूर्ण किया जा चुका है, जबकि मेवात कैडर के अध्यापकों को मेवात भत्ते के रूप में मिलने वाला वेतन की घोषणा अभी भी लंबित पड़ी हुई है। 
 अध्यापकों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार नूंह जिले में कार्यरत पीजीटी मास्टर व मौलिक हैडमास्टर की अलग से वरिष्ठता सूचि बनाए, मेवात कैडर के एसीपी व अन्य मामले पंचकुला की बजाए मेवात स्तर पर ही निपटाए जाएं। मेवात कैडर के लिए अलग से निदेशालय की स्थापना की जाए। मौके पर बसरुदीन, हसमत अली, नाजिम आजाद, जीशान अली,  लियाक़तअली,साहबुदीन,असग़र,अब्दुल रसीद मुख्याधपक,उमेश,विक्रम,वासुदेव  सिराजुदीन,तोफ़िक,नसरुदीन सहित दर्जनों अध्यापक इस बैठक में मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page