Font Size
पूर्व मंत्री ने राजस्थान के सांसद उपचुनाव में काग्रेस उम्मीदवार करण सिंह के लिए वोट मांगे
यूनुस अलवी
मेवात । कांग्रेस पार्टी के आला कमान के दिशा वे निर्देश पर नुहं हरियाणा के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री आफताब अहमद ने शहर अलवर वे ग्रामीण दर्जन भर छेत्रों का आज दोरा किया। इस मोके पर सब से पहले आयन अस्पताल के मालिक शफात मेनेजर ने आफताब अहमद का फुल माला डालकर गर्मजोशी के साथ सम्मान किया. सिवाना की ढाणी में बडी़ तययारी के साथ मंत्री महोदय ओर ऊन के साथीयों का सम्मान किया गया इस मोके पर आफताब अहमद ने तमाम जगहों पर मेव दलित सरदार बिरादरी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की ओर आवामी लेवल पर बड़े बड़े प्रोग्रामों अलवर के आज खेरथल के बड़े गांव सिवान पाटन। वे खेरथल शहर में कई सभा की वहीं तिजारा के बड़े गांव फुललाबास में सरपंच इसा ओर खुर्शीद की जानिब से बड़ा सम्मान किया गया इस मोके पर आफताब अहमद वे साबिर कासमी अरशद चेयरमैन रशीद अहमद को तमाम बिरादरियों ने जन समर्थन देने का विस्वास दीया इस मोके मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि
बीजेपी ने देश ओर प्रदेश में दोरान इलेक्शन में जो वादे किए थे आज उन वादों का धरातल पर कोई वजूद देश ओर प्रदेश में
सत्तासीन होने के बावजूद नजर नहीं आ रहा है इस से जाहिर ओर साबीत होता है कि बीजेपी सिर्फ ओर सिर्फ मजहबी मामलात को हवा देकर सियासत करने में यकीन करती सब का साथ सब का विकास आज दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है इसलिए आम आदमी आज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है चूकें जितने भी वादे देश की आवाम से किए थे वो सब के सब खोखले साबित हुऐ
वहीं मेवात के युवा समाजी लीडर मोहम्मद साबिर कासमी ने सिवाना पाटन वे फुललाबास मे बोलते हुए कहा कि आज अलवर उप चुनाव में मेव बिरादरी को अपनी सियासी ताकत का अहसास कराने का वक्त आ गया है इस लिए तमाम लोगों को संगठित होकर कांग्रेस पार्टी के हक में वोट करना हे उन्होंने कहा की वोटिंग के दिन हर मर्द औरत पुरुष को वोट डालने को अपना अहम काम समझना होगा,
इस्माइल खान। डाक्टर विक्रम सिंह। रतनावत। नूर मोहम्मद। अजहर खान। मोहम्मद कासिम मेवाती। मेहर दीन। इसा सरपंच।खुर्शीद अहमद फुललाबास