सिलोखरा के विकास की मांग को शीघ्र पूरा करे सरकार : डा. मुकेश शर्मा

Font Size

मुख्यमंत्री से मिलेगा सिलोखरा के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल

गुडग़ांव, 5 जनवरी: कांग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि पिछले कई महीनों पूर्व सिलोखरा की जनता ने विकास से संबंधित जो मांगें प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के समक्ष रखी थी उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। डा. शर्मा ने कहा कि सिलोखरा के नागरिकों की मांग है कि गांव की पंचायती जमीन को गांव के विकास में ही प्रयोग किया जाए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिलोखरा के विकास के लिए बालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेल स्टेडियम, सामुदायिक भवन, तीर्थ स्थल, पीर बाबा मंदिर, पार्क, चौपाल, तालाब आदि का निर्माण नितांत आवश्यक है और सरकार का कर्तव्य बनता है कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सिलोखरा को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करे।
 
डा. शर्मा ने कहा कि सिलोखरा में जो भी पंचायती भूमि है उस पर गांव के लोगों की सुविधा के लिए सभी विकास हो सकते हैं। अत: सरकार से और जिला प्रशासन से निवेदन है कि ग्रामीणों के हित में सिलोखरा की समस्त पंचायती जमीन को उक्त विकास कार्यों के लिए अलॉट किया जाए। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के लिए सिलोखरा सहित 360 गांवों ने संघर्ष किया है। कई बार सभी 360 गांव की महापंचायत हो चुकी है। महापंचायत के दौरान ही मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में मौके पर पहुंचे एसडीएम को इन तमाम मांगों से अवगत भी कराया चुका है लेकिन कई महीने का समय बीतने के बावजूद अभी तक शासन और प्रशासन की तरफ  से ग्रामीणों को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है। इसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष है।
 
अत: हम मुख्यमंत्री शासन और प्रशासन से यह मांग करते हैं कि सिलोखरा के ग्रामीणों सहित पूरे 360 गांव के लोगों के संघर्ष व मान-सम्मान को देखते हुए अतिशीघ्र इन मांगों को पूरा किया जाए। डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि सिलोखरा की पंचायती जमीन पर जो तालाब था वह प्रशासनिक उपेक्षा के कारण अस्तित्व विहीन हो चुका है। जैसा की सरकार ने प्रदेश भर के तालाबों को अस्तित्व में लाए जाने का आदेश दिया है और इस क्रम में सिलोखरा स्थित तालाब की भी प्रशासनिक रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। अत: ग्रामीणों की मांग है कि सिलोखरा के तालाब को शीघ्र अस्तित्व में लाया जाए। डा. शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही उनके नेतृत्व में सिलोखरा के नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और ग्रामीणों की मांग को यथा शीघ्र पूरा करने की अपील की जाएगी। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page