नकली डीएल व फिटनेस बनाने वाले गिरफ्तार

Font Size

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर एक नकली पत्रकार सहित तीन युवको को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग अलग तरह की 50 से ज्यादा मोहरे बरामद की हैं. इससे नकली ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई प्रकार की गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट भी  बरामद किये गए हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी फरीदाबाद और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यो के भी लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट बनाते थे । आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अपने किये पर पछतावा महसूस  कर रहे है।

यह तीनो मिलकर लोगो के नकली ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई प्रकार की गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट बना कर उन्हें चूना लगाते थे । पुलिस के मुताबिक उन्होंने सूचना के आधार पर इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नकली सर्टिफिकेट और नकली लाइसेंस बनाने के सामान बरामद किये है जिनमे एक लेपटॉप ,प्रिंटर और लगभग 50 नकली मोहरे और 30 से 40 नकली ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गए हैं. पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ में एक आरोपी के पास से पत्रकार का आई कार्ड भी बरामद हुआ है जो सुनील नाम के आरोपी ने  नकली बनाया हुआ था । पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने नकली मोहरे बनाने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये लोग गाड़ियों की फिटनेस देने के लिए नेट से प्रिंट निकाल कर नकली मोहर लगा कर फिटनेस सर्टिफिकेट बनाते थे । इनके खिलाफ भदास कि धारा 420,467,468,71  व् अन्य कई धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कि गे है.

एसचओ वजीर सिंह के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आने के बाद तीनो आरोपी अपना गुनाह कबूल कर अपने किये पर पछतावा कर रहे हैं.

You cannot copy content of this page