फरीदाबाद में हाईटैक चोर करोड़ों के लैपटॉप ले उड़े

Font Size

 

सायरन सिक्युरिटी सिस्टम को भी चकमा दिया

धर्मंद्र यादव

फरीदाबाद : फरीदाबाद में व्याप्त हुआ हाईटैक टैक्रीकल चोरों का खौफ. जी हाँ, सायरन सिक्युरिटी सिस्टम को चकमा देकर सीसीटीवी डीवीआर को डिलीट कर शोरूम से चोर लैपटॉप उडा ले गये. करीब एक करोड के लैपटॉप की चोरी होने दावा किया गया है.

मामला ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थिति राजीव गांधी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 2 पर खुले हुए लैपटॉप शोरूम का है. यहां बीती रात करीब पौने दो बजे चार चोर ऑटो में बैठकर आये और शोरूम का शटर तोड करीब एक करोड रूपये के लैपटॉप ले कर फरार हो गये। हैरानी की बात तो यह है कि शोरूम में अलार्म सिक्युरिटी सिस्टम लगा हुआ है जो दरवाजे को छूते ही बज उठता है. मगर चोरों ने उस सिस्टम को भी फेल कर दिया साथ ही सीसीटीवी डीवीआर को भी डिलीट करके हाईटैक टैकनीकल चोर होने की पहचान छोडकर भाग निकले।

इस्ल्ये यह कहना सही होगा कि अगर आप व्यापारी है और अपने व्यापार की सुरक्षा के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम करने के बाद आराम से घर में चैन की नींद सो रहे हैं तो समझ जाईये कि भूल कर रहे हैं. क्योंकि आपके शहर में एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है जो आपके द्वारा लगाये गये सारे आधुनिक सुरक्षा सिस्टम को चकमा देकर आपका माल उडा सकते हैं.

जी हां ये सच है फरीदाबाद ओल्ड चौक स्थिति राजीव गांधी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले हुए लैपटॉप के शोरूम से इन्हीं हाईटैक टैक्रीकल चोरों ने शोरूम मालिक द्वारा लगाये गये सुरक्षा सिस्टमों को फेल कर दिया और करीब एक करोड रूपये के लैपटॉप लेकर फरार हो गये।

 

बीती 2-3 अक्टूबर की रात करीब पौने दो बजे ऑटो से आते हुए चार चोर सीसीटीवी में कैद हुए है. उल्लेखनीय है कि घटना स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है.  इस फूटेज से पता चलता है कि चारों चोर ऑटो में बैठकर शोरूम के पास आये और उतरने के बाद इधर से उधर रैकी भी की जिनके कदम कैमरे में नजर आ रहे हैं उसके बाद शोरूम की तरफ गये।

 

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी डिलीट किया

इस मामले में पीडित शोरूम मालिक विक्रम ने बताया कि बीती शाम उसने अपना शोरूम ठीक से बंद किया था जब वह सुबह आया तो पहली मंजिल को जाने वाले रास्ते में लगा हुआ शटर टूटा हुआ दिखा, जिसपर उसने अंदर जाकर देखा तो शोरूम से नये व पुराने सौ से भी ज्यादा लैपटॉप गायब थे. इनकी कीमत करीब एक करोड के आसपास होगी. उसने अपने शोरूम में सुरक्षा को देखते हुए सिक्युरिटी सिस्टम भी लगावाया हुआ है. इसमें  जैसे ही कोई दरवाजे को छूयेगा तुरंत ही अलार्म बज उठेगा, जिसका मैसेज भी मालिक के फोन पर आ जायेगा इस तरह कि व्यवस्था थी . मगर चोर इतने हाईटैक थे कि अलार्म को भी चकमा देकर चोरी करने मे कामयाब हो गये.

इतना ही नहीं शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चोरों ने डिलीट कर दी है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, मौके पर एसीपी सहित अन्य पुलिस पुलिस कर्मी भी पहुंचे और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्राईम ब्रांच से पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया है कि चोर बहुत ही चालक किस्म के है जो कि हर सुरक्षा सिस्टम को चकमा देने में सफल रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page