राव नरबीर का दावा : मेरे प्रयास से ही खेडक़ी दौला टोल प्लाजा को हटवाने का हुआ निर्णय

Font Size

केबिनेट मंत्री ने कहा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इलाके के लोगों को दिया नव वर्ष का उपहार 

 
गुरुग्राम, 27 दिसंबर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह केे खेडक़ी दौला टोल प्लाजा को मानेसर से आगे स्थानांतरित करवाने के लिए किए गए अथक प्रयासो को आखिरकार कामयाबी मिल ही गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में इस बाबत घोषणा करके गुरुग्राम वासियों विशेषकर मानेसर जाने वाले लोगों को नव वर्ष का उपहार दिया है। 
 
खेडक़ी दौला टोल प्लाजा को स्थानांतरित करवाने के लिए मानेसर से आगे गांव सहरावन के पास लगभग 65 एकड़ भूमि का कब्जा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को देने की पेशकश हरियाणा सरकार द्वारा की गई है। इसमें गांव सहरावन, मानेसर तथा कुकरौला की जमीन शामिल है। इस टोल को हटवाने के लिए पिछले काफी समय से कई गांवों के ग्रामीणों तथा आईएमटी मानेसर के उद्यमियों व अन्य कर्मियों द्वारा मांग की जा रही थी। यह मांग लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर के समक्ष भी कई बार उठाई गई और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया था कि वे इसे खेडक़ी दौला से हटवाने का अपना पूरा प्रयास करेंगे। उन द्वारा गंभीरता से किए गए प्रयास आखिरकार रंग लाए और केंद्र व राज्य सरकार ने इस टोल को खेडक़ी दौला से हटाकर मानेसर से आगे स्थानांतरित करने को मंजूरी दी। 
 
 
इस टोल को हटाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली कार्यालय में मिले और ग्रामीणों का पक्ष प्रभावी ढंग से उनके समक्ष रखा। यही नहीं, जब श्री गडकरी गुरुग्राम में गुरुग्राम-अलवर रोड़ पर बनने वाले ऐलिवेटिड हाईवे की आधारशिला रखने 14 अगस्त को आए थे, उस समय भी राव नरबीर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में इस मामले को उनके सामने पुन: उठाया था जिस पर श्री गडकरी ने भरी सभा में घोषणा की थी कि जब भी हरियाणा सरकार जमीन उपलब्ध करवा देगी उसके तीन महीने बाद खेडक़ी दौला टोल को आगे स्थानांतरित कर दिया जाएगा। 
 
 
लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी ने एनएच-8 पर खेडक़ी दौला पर बने टोल प्लाजा को जयपुर की ओर 8 किलोमीटर आगे खिसकाने की घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने के पश्चात तीन माह के अंदर इसे शिफट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टोल के शिफट होने से ग्रामीणों को तो राहत मिलेगी, साथ ही आईएमटी मानेसर जाने वाले उद्यमी तथा वहां उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक भी अपनी ड्यूटी पर समय पर पहुंच पाएंगे क्योंकि वर्तमान में टोल पर कई बार लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिसकी वजह से वे ड्यूटी पर जाने में लेट हो जाते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इस टोल प्लाजा को यहां से हटवाने के लिए ग्रामीणों तथा उद्यमियों द्वारा पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी यह मांग उठाई जाती रही परंतु तब इन लोगों को तत्कालीन सरकार की ओर से कोरे आश्वासन मिले और इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने तथा मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने इस टोल को शिफट करवाने के गंभीरता से प्रयास किए, जिसके  परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने इस टोल को शिफट करने के लिए आवश्यक गांव सहरावन, मानेसर तथा कुकरौला की ग्राम पंचायतों का भी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने यह जमीन एनएचएआई को हस्तातंरित करने की मंजूरी तत्परता से देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का भी आभार जताया। 
 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page