हिसार 27 दिसंबर : लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापति हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी ब्यान में कहा कि कल जब भारत की सेना ने 300 मीटर अंदर घुस कर 5 आतंकवादियों को मार गिराया । इस बात पर भारतीय सेना की प्रसंसा होनी चाहिए थी । पर कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी इस पर भी राजनीतिक करते हैं । इनको इस में दोष नजर आता । पार्टी नहीं पहले देश होना चाहिए । पर शायद इन कांग्रेसियों के लिए पार्टी पहले है देश बाद मे। इस टिप्पणी पर मनीष तिवारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए । शायद कांग्रेस को सरकार के द्वारा किये गये काम पसंद नहीं । पर अगर ऐसा है तो वो कहीं ओर टिप्पणियां करें । देश की सुरक्षा के मामले में ऐसे कहने वालो को नहीं बक्सना चाहिए ।
वर्मा ने कहा हम कोई भाजपा के प्रसंसक नहीं पर हमें याद है कि कांग्रेस के समय में कैसे चीन हमारी सीमा में दाखिल हो गया था । और हर हर रोज पाकिस्तान हमें आंख दिखाता था । आज ना तो चीन की हिम्मत की वो हमारी सीमा में दाखिल हो सके ओर ना ही पाकिस्तान की हिम्मत की वो भारत की तरफ आंख उठा सकें । ये सब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण सम्भव हुआ है । कांग्रेस ने जो 65 साल में भारत में भ्रष्टाचार फैलाया वो आज मोदी पर कटाक्ष करते हैं । कि वो 4 साल मे ठिक कर दे।
वर्मा ने कहा कि ये सब कांग्रेस की देन है । जो देश में आज तक गरीबी , बेरोजगारी ये सब कांग्रेस के कारण है । देश को जहां से शुरु होना था । वहां से शुरू नहीं किया गया । इस के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है । हम तो ये कहते कि अकेले मनीष तिवारी पर नहीं ऐसी टिप्पणी करने पर इनके अध्यक्ष पर मुकदमा दायर होना चाहिए ।