विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने कुलभूषण को वापास लाये जाने की मांग की
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को संसद में देंगी बयान
नई दिल्ली : विपक्ष ने कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुई बदसलूकी का मुद्दा आज संसद में उठाया . विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जाधव को स्वदेश वापस लाने की मनाग की . इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वे इस बारे में गुरुवार को अपना बयान देंगीं.
मिडिया में चर्चा है कि विदेश मंत्री गुरुवार को राज्यसभा में दोपहर 11 बजे और लोकसभा में 12 बजे अपना बयान देंगी .
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के कथित विवादित बयान के विरोध में भी लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के सदस्यों ने जम कर नारेबाजी की और हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ समय बाद ही लोक सभा अध्यक्ष ने दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल आरंभ हुआ शिवसेना के सदस्यों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. इस नारेबाजी में भाजपा के कुछ सदस्यों ने भी उनका साथ दिया. शिवसेना व भाजपा के सदस्य कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
इस पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मसला उठाया. उन्होंने इस कृत्य के लिए पाकिस्तान सरकार की निंदा की. उन्होंने सरकार से कुलभूषण जाधव को देश वापस लाने की मांग की. कांग्रेस के सांसदों ने मांग की कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर जवाब दें. इस पर सुषमा स्वराज का कहना था कि वे इस मसले पर गुरुवार को सदन में अपना बयान देंगी. विपक्ष का हंगामा समाप्त नहीं हुआ अन्त्ततः लोकसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी .