Font Size
कांग्रेस नेता ने सैक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल में बांटे फल मरीजो के साथ मिलकर केक काटा
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं गुडगांव कांग्रेस के प्रभारी बलजीत कौशिक ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सैक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल मे मरीजों एवं उनके तिमारदारों को फल एवं जूस आदि देकर मनाया। इस अवसर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, बलजीत कौशिक, मुख्य चिकित्सक ईएसआई सैक्टर-8 एवं मरीजो के साथ मिलकर केक काटा और सोनिया गांधी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ने अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी का सफल नेतृत्व किया और पार्टी को मजबूती प्रदान की है। उन्होने कहा कि देश की आजादी से लेकर आजतक गांधी परिवार ने बहुत अहम योगदान और बलिदान दिया है जिसे भुलाया नही जा सकता है। सोनिया गांधी जी ने विकट परिस्थितियों मे कांग्रेस अध्यक्षा का पद संभाला था जब कांग्रेस पार्टी मे अफरा तफरी का माहौल था और संगठन बहुत कमजोर पड गया था, लेकिन जब उन्होने अध्यक्षा का पद संभाला तो कांग्रेस पार्टी मे मजबूती आई और संगठन को एकबार फिर से मजबूत करके सत्ता हासिल की। श्री कौशिक ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी त्याग की सच्ची मूर्त हैं जिनके नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी ने देश भर मे सबसे ज्यादा संासद सीटे जीती लेकिन प्रधानमंत्री का पद त्यागकर डा. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया जोकि अपने आप मे एक मिसाल है।
श्री कौशिक ने कहा कि गांधी परिवार से उनके संबध हमेशा से अच्छे रहे हैं और गांधी परिवार का उनके ऊपर आशीर्वाद हमेशा बना रहा है। अस्पताल मे फल बांटने से पहले पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं गुडगांव कांग्रेस के प्रभारी बलजीत कौशिक ने दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान 10 जनपथ पर जाकर उन्हे शुभकामनाएं दी और स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर उनके साथ पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सैक्टर-7 के प्रधान गोल्डी बरेजा, रामकिशन शर्मा, योगेश तंवर, जयंत कौशिक, सुनील कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप मौजूद थे।