अहमदाबाद : गुजरात में प्रथम चरण की वोटिंग से एक दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट (घोषणा पत्र) जारी कर कांग्रेस पार्टी के सवाल का उत्तर दिया । इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया कि भाजपा शासित गुजरात की सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि भारत में सबसे अधिक है।
जेटली ने कहा कि ‘पिछले 5 सालों में गुजरात की विकास दर 10 प्रतिशत रही है। गुजरात बड़े राज्यों में एक मात्र ऐसा राज्य है, जिसने कुछ वर्षो में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने में सफलता पाई है. उनके अनुसार यह ऐसे अंतिम पांच वर्षो के दौरान हुआ, जब विश्व और देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति मंदी की दौर से गुजर रही थी। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल का विरोध करने वालों को गुजरात की जीडीपी वृद्धि दर को गंभीरता से समझना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के शासन में सभी राज्य सामाजिक व वित्तीय क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर हैं।
जेटली ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण देने व किसानों की कर्ज माफी का कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र ‘संवैधानिक रूप और वित्तीय रूप से असंभव’ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की सामाजिक ध्रुवीकरण की नीति से राज्य को नुकसान होगा।
जेटली ने कहा आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकता। कांग्रेस संवैधानकि व असमभव वायदे कर रही है .