प्रस्ताव पर रोक की मियाद बढाई
बीजिंग : चीन ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैस के सरगना व पठान कोर्ट हमले के मुख्य सूत्रधार मसूद अजहर को युएनओ से प्रतिबंधित आतंकी घोषित कराने में अडंगा लगा दिया. अपने वीटो के अधिकार द्वारा इसमें आपत्ति दर्जा करवा कर भारत के इस प्रस्ताव को रोकने की मियाद फिर अगले छः माह के लिए बढ़ा दिया. इससे आतंकवाद पर लगाम लगाने की भारत कि अंतर्राष्ट्रीय मुहीम को फिर झटका लगा है.
चीन अब भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष समर्थन देने से परहेज नहीं कर रहा है. इसकी बानगी एक बार फिर शनिवार को देखने को मिली क्योंकि उसने आतंकी मसूद अजहर को यूएनओ से आतंकवादी घोषित करने वाले प्रस्ताव में अडंगा लगाने के अधिकार को उसने फिर अगले छः माह के लिए बढ़ा दिया. भारत का यह आवेदन के समिति के पास पेंडिंग है.
इससे स्पष्ट है कि अगले छः माह के लिए यह प्रस्ताव यूएनओ के ठाडे बसते में चला गया. उल्लेखनीय है कि इस प्रस्ताव पर रोक की छः माह की मियाद सोमवार को पूरी हो रही है लेकिन चीन ने इसे फिर छः माह बढ़ाने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी.