अब केजरीवाल सरकार देगी शासन की होम डिलवरी !

Font Size

40 सेवाओं को उपभोक्ताओं के घर पहुंचाने की योजना

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस समेत 40 सेवाओं को उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी करने की योजना बनाई है। केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को घोषणा की है कि यह योजना अगले तीन से चार महीने में काम करने लगेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।

केजरीवाल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि यह शासन की होम डिलिवरी है . उनके अनुसार देश में पहली बार किसी राज्य में इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है.  उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना को लागू करने के लिये सरकार निजी एजेंसी की सेवा लेगी। उन्होंने कहा, इसके लिये कॅाल सेंटर स्थापित की जायेगी जो निजी व्यवस्था होगी ।

सिसोदिया के अनुसार इस योजना के पहले चरण में विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पानी का नया कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, अधिवास एवं विवाह प्रमाणपत्र, ड्यूप्लिकेट आरसी और आरसी में पता बदलवाने जैसी सेवायें मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है.  सिसोदिया ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है, तो उसे सम्बंधित कॅाल सेंटर में फोन कर अपना विवरण बता कर पंजीकृत करना होगा .

You cannot copy content of this page