Font Size
गुरुग्राम, 06 नवंबर। साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर 12 नवंबर को जिला यमुना नगर के जगाधरी कस्बे की नई अनाज मण्डी में राज्य स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
इस राज्य स्तरीय भव्य समारोह को लेकर आज सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीरपाल सरो ने प्रदेश के सभी जिलों के नगराधीशों तथा सूचना एवं जन संपर्क अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह द्वारा दिए गए बलिदान से पूरा देश परिचित है और इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके 350वें प्रकाश उत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने देश के लिए अपने मासूम बच्चों को हंसते-हंसते बलिदान कर दिया था और देश के प्रत्येक नागरिक पर उनका कर्ज है।
उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के बलिदान को देखते हुए भारी संख्या में लोग इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होना चाहेंगे। श्री सरो ने कहा कि इस कार्यक्रम के बारे में पूरे प्रदेश में प्रचार किया जाएगा ताकि सभी को कार्यक्रम का पता चल सके। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को नई अनाज मण्डी जगाधरी में प्रात: 9 बजे से सांय 3:30 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और वहां पर गुरु के जीवन पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसे देखने का अवसर वहां पहुंचने वाले लोगों को मिलेगा।
श्री सरो ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा इस भव्य आयोजन को लेकर प्रत्येक जिला में होर्डिंग लगाए गए हैं तथा गुरुद्वारों के आस-पास और भी अस्थाई होर्डिंग लगाए जाएंगे। यही नहीं, विभाग की प्रचार वैन से समारोह के बारे में प्रचार भी करवाया जाएगा। केबल टीवी पर इस समारोह के बारे में स्क्रोल चलाकर आम जनता को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए प्रत्येक जिला में नगराधीश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनसे समारोह को लेकर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियां साध संगत को इस भव्य समारोह के बारे में बताएं और यदि किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो नगराधीश से संपर्क करें।
आज की वीडियों कांफे्रंसिंग में श्री सरो ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियों के पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए और कहा कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जगाधरी जाने के दौरान जितने भी टोल बैरियर आएंगे उन पर एक विशेष लेन साध संगत के लिए आरक्षित करने का आग्रह किया गया है ताकि संगत को समारोह में पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
इस मौके पर गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी नगराधीश मनीषा शर्मा ने श्री सरो को बताया कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा गुरुग्राम जिला में अब तक गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर 15 बड़े होर्डिंग लगाए जा चुके हैं तथा हरियाणा रोड़वेज की 14 बसों पर विनाईल प्रिंट चस्पा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहर में 12 गुरूद्वारे हैं जिनके पास अस्थाई होर्डिंग लगाए जाने चाहिए। इस प्रकार उन्होंने गुरुग्राम तथा सोहना क्षेत्र में लगभग 40 अस्थाई होर्डिंग तथा शॉपिंग मॉल में स्टैंडी लगवाने की मांग भी रखी ताकि सभी लोगों को इस भव्य आयोजन की जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार 7 नवंबर को लघु सचिवालय के सभागार में जिला के सभी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें 12 नवंबर के राज्य स्तरीय समारोह के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर उनके साथ सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक आर एस सांगवान तथा गुरूद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार संतोख सिंह, सचिव सरदार सरूप सिंह व मुख्य गं्रथी सरदार गुरचरण सिंह भी उपस्थित हैं।