गुरुग्राम हरियाणा के स्पर्श बिष्ट, महाराष्ट्र के विदित को हराकर शीर्ष खिलाडियों में पहुंचे

Font Size

स्पर्श बिष्ट अब सातवें राउंड में शीर्ष वरीयता पर पहुँच गया

लड़कियों में वेस्ट बंगाल की राजन्य दत्ता 6 पॉइंट लेकर शीर्ष पर

गुरुग्राम : जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर 45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में चल रही 31 वीं राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के स्पर्श बिष्ट ने अद्भुत और आक्रामक खेल दिखाते हुए छठे राउंड में महाराष्ट्र के विदित  को हराकर 5.5 अंक हांसिल कर लिया. वह अब सातवें राउंड में शीर्ष वरीयता पर पहुँच गया  |

लड़कों के वर्ग में शीर्ष बीस टेबल में मात्र दो खिलाडी हरियाणा के हैं | स्पर्श बिष्ट पहली टेबल पर और निर्णय गर्ग बारहवीं टेबल पर खेल रहे हैं | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया कि स्पर्श बिष्ट से हमें बहुत उम्मीद हैं और वो इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखायेगा | स्पर्श बिष्ट, केरल के जॉन वेणी, तेलंगाना के आदिरेड्डी अर्जुन और विश्वक सेन  तथा तमिलनाडु के रोहित 5.5 अंक पर खेल रहे हैं जबकि राजस्थान के यश भरडिया, ओडिशा के प्रियांश दास, तमिलनाडु के जैदाम्ब्रीश, प्रणव वी, गुजरात के स्वयं पी दास, गोवा के साईराज वेर्णेकर, कर्नाटक के अर्णव मुरलीधर और आंध्र प्रदेश के ज्ञान साई संतोष पांच पांच अंकों पर खेल रहे हैं |

दूसरी तरफ लड़कियों में वेस्ट बंगाल की राजन्य दत्ता सबसे ज़्यादा 6 पॉइंट लेकर शीर्ष पर हैं जबकि महाराष्ट्र की यशिका चंदनखेड़े, देखशयानी  तुषार चवण,  कर्नाटक की शेफाली,अनाघा, तमिलनाडु की श्रुथि नायर, सहाना,  ओडिशा की यशिता राउत और राजस्थान की आशी  उपाध्याय पांच पांच अंकों पर खेल रही हैं |

आज सातवें राउंड का उद्घाटन श्रीराम ग्लोबल स्कूल के निदेशक डी.सी. सिक्रोरिआ और स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता नंदा ने किया | इस अवसर पर जिला चैस एसोसिएशन के प्रधान अनिल परनामी, उपप्रधान राकेश चावला, संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान,सुषमा चौहान, स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर रूचि मिश्रा आदि उपस्थित थे | 

You cannot copy content of this page