नई दिल्ली। खबर है की देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गयी नोट्बंदी की पहली वर्षगांठ पर विपक्ष संयुक्त रूप से केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गया है. मिडिया की खबरों के अनुसार विपक्ष ने आगामी 8 नवंबर को विपक्ष, देशभर में सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए रैली और धरना प्रदर्शन करने का प्लान तैयार कर लिया है. अलग-अलग राज्यों में सभी विपक्षी दल अपने स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे.
विपक्ष मानता है कि नोटबंदी के निर्णय की पहली वर्षी सरकारी नीतियों के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराने का सही मौका है. आर्थिक नीतियों और आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की कथित विफलता को उजागर कर सरकार को कटघरे में खडा करने से देश में भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार होगा. इन्हीं मुद्दों को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों की समन्वय समिति की बैठक हुई. कहा जा रहा है कि इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर गहन चर्चा हुई.
संकेत है कि मंगलवार को विपक्ष संयुक्त रूप से सरकार विरोधी रणनीति का ऐलान करेगा. इसके लिए दिल्ली के कॉस्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी .