कैशकांड के आरोप का कानून मंत्री ने दिया करारा जवाब

Font Size

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी को ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन करार दिया

कहा , राहुल गाँधी और उनके पटकथा लेखक होम वर्क नहीं करते 

सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक 

नई दिल्ली। गुजरात में हुए कथित कैशकांड को लेकर हमलावर विपक्ष का करारा जवाब देने के लिए भाजपा ने अपने धुरंधर, वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा. श्री प्रसाद ने सोमवार को गुजरात में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने और भाजपा पर कथित रिश्वत देने के आरोप को कांग्रेस पार्टी का ड्रामा बताया। उन्होंने अल्पेश के कांग्रेस में शामिल होने की बड़ी उपलब्धि को सिरे से नकारते हुए कांग्रेस पार्टी को ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन करार दिया.

 

कानून मंत्री ने खुलासा किया कि ओबीसी नेता इससे पहले इसी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का भाजपा पर एक करोड़ रुपये देने का आरोप भी कांग्रेस पार्टी के ड्रामे का ही भाग है.

 

गौरतलब है कि नरेंद्र पटेल, युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के नजदीकी हैं. नरेन्द्र ने ही  आरोप लगाया है कि भाजपा में उनके शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी.

 

रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं के समक्ष कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में पूर्व में कई फिल्में नंबर-वन के नाम से बनीं हैं. इनमें जोड़ी नंबर वन, दोस्त नंबर वन, आंटी नंबर वन शामिल हैं. उन्होंने आज कांग्रेस को नया नाम ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन दिया . उन्होंने प्रतिसवाल करते हुए कहा कि मैं ऐसा क्यों न कहूं ? क्योंकि कांग्रेस एक बड़े नेता को शामिल करने का ड्रामा कर रही है जो पहले एनएसयूआई का सदस्य रहा है ? उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर मेहसाना पंचायत चुनाव लड़ा चूका है और हारे भी थे. उनहोंने यह भी खुलासा किया कि अल्पेश ठाकोर के पिता भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. कानून मंत्री ने सवाल किया कि ठाकोर कांग्रेस से बाहर कब थे ?

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का होमवर्क बेहद कमजोर है. श्री प्रसाद ने याद दिलाया कि इससे पहले मैंने कहा था कि राहुल गांधी अपना होमवर्क करके नहीं आते हैं लेकिन अब मुझे कहना पड़ रहा है कि उनके पटकथा लेखक का भी होमवर्क कमजोर है. उनका कहना था कि अगर वे होम वर्क करते तो ठाकोर की कांग्रेस में एंट्री को बड़ी उपलब्धि बताने के ड्रामे से बच जाते.

You cannot copy content of this page